कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन का दौर शुरू

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन का दौर शुरू हो चुका है. कोरोना वायरस से निपटने और संक्रमण फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को उन 75 जिलों को लॉकडाउन करने को कहा है जिनमें कोरोना से संक्रमण के पॉजिटिव केस आए हैं.

जिन इलाके को लॉकडाउन किया जाता है वहां आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी सेवा पर रोक लगा दी जाती है. भारत में महाराष्ट्र और राजस्‍थान में सबसे पहले लॉक डाउन किया गया, उसके बाद पंजाब और उत्‍तराखंड में लॉक डाउन करने की घोषणा कर दी गई.

इसके बाद दिल्‍ली में भी सोमवार सुबह छह बजे से लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान कोई भी ट्रेन नहीं चलेगी. मेट्रो का परिचालन भी सीमित होगा.

यूपी के 15 जिलों में 23 से 25 मार्च तक लॉकडाउन घोषित किया गया है, जिसमें नोएडा, गाजियाबाद, प्रयागराज, कानपुर, सहारनपुर, लखीमपुर, आजमगढ़, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद बाराबंकी शामिल हैं.

लॉकडाउन शब्द सुनते ही कुछ लोग इसकी कर्फ्यू से तुलना करते हुए डर जाते हैं. लॉकडाउन की संभावना के चलते ही दुकानों पर मारामारी हो जाती है औऱ लोग डरकर सामान खरीदना शुरू कर देते हैं.

क्या होता है लॉकडाउन?



  1. लॉकडाउन का अर्थ है तालाबंदी.

  2. लॉकडाउन एक आपदा व्यवस्था है जो किसी आपदा या महामारी के वक्त सरकारी तौर पर लागू की जाती है.

  3. जिस इलाके में लॉकडाउन किया गया है उस क्षेत्र के लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होती है.

  4. उन्हें सिर्फ दवा और अनाज जैसी जरूरी चीजों की खरीदारी के लिए ही बाहर आने की इजाजत मिलती है, इस दौरान वे बैंक से पैसे निकालने भी जा सकते हैं.

  5. जिस तरह किसी संस्थान या फैक्ट्री को बंद किया जाता है और वहां तालाबंदी हो जाती है उसी तरह लॉक डाउन का अर्थ है कि आप अनावश्यक कार्य के लिए सड़कों पर ना निकलें.

  6. अगर आपको लॉकडाउन की वजह से किसी तरह की परेशानी हो तो आप संबंधित पुलिस थाने, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक अथवा अन्य उच्च अधिकारी को फोन कर सकते हैं.

  7. लॉकडाउन जनता की सहूलियत और सुरक्षा के लिए किया जाता है

  8. सभी प्राइवेट और कॉन्ट्रेक्ट वाले दफ्तर बंद रहते हैं, सरकारी दफ्तर जो जरूरी श्रेणी में नहीं आते, वो भी बंद रहते हैं.


लॉकडाउन एक ऐसा आपातकालीन प्रोटोकॉल है जिसके तहत शहर या प्रदेश में रहने वाले लोगों को क्षेत्र छोड़कर जाने या घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह से रोक लगाता है.

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से आपातकालीन स्थिति के मद्देनजर भारत के कई शहरों में लॉक डाउन की स्थिति देखने को मिल रही है. भारत में कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सबसे पहला लॉकडाउन महाराष्ट्र में किया गया है.