एमपी की अवैध खदान पर यूपी की पुलिस ने मारा छापा विधायक सिंडीकेट की खदान चलाता है रजा खान

 


छतरपुर के गौरिहार थाना क्षेत्र की परेई की अवैध खदान चला रहे यूपी के माफिया ने बांदा के पत्रकारों और माईनिंग इस्पेक्टर की मारपीट कर दी। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी परेई पहुंचे और मौके पर मौजूद 72 ट्रकों को सीज कर दिया। खबर लिखे जाने तक मौके पर प्रशासनिक अमला कार्यवाही को अंजाम दे रहा था। रजा खांन पर मप्र के परेई में विधायक सिंडीकेट के नाम पर अवैध रूप से उत्खन्न करने के आरोप है। मारपीट का शिकार हुए पत्रकारों ने एफआईआर के लिए आवेदन भी दिया है। 
       गौरिहार थाना क्षेत्र के परेई में बीच नदी से अवैध रूप से बालू निकालकर यूपी भेजी जा रही है। एमपी-यूपी बार्डर पर स्थित इस खदान से यूपी के रास्ते ट्रक निकाले जाते थे जिसकी सूचना पर बांदा जिले के खनिज अधिकारी राजेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और ट्रकों की जांच करने लगे। इनके साथ ही कुछ बांदा के ही पत्रकार मौजूद थे जिनके द्वारा बताया गया कि रजा खांन ने अपने गुर्गो सहित उन पर हमला कर दिया और हथियार दिखाते हुए जांच से मारने की धमकी दी और गाली-गलौच की। घटना की जानकारी बांदा के प्रशासन को मिली तो देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में पुलिस प्रशासन पहुंच गया। बांदा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंच कर 72 ट्रक सीज करवाये पुलिस जांच कर रही है। 
धारा 144 का हुआ उल्लंघन-
छतरपुर कलेक्टर द्वारा विगत दिनों बालू खदान क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई थी। जिसके तहत कोई भी व्यक्ति असलहा सहित चाहे वह लाईसेंसी हो मौके पर नहीं ले जा सकता। पत्रकार द्वारा दी गई तहरीर में रजा खांन पर अवैध असलहा से धमकाने का मामला बताया जा रहा है। 
इनका कहना है-
परेई क्षेत्र में अवैध खनन की जानकारी आज मिली थी पर खनिज टीम के साथ थाना पुलिस मवई घाट में कार्यवाही कर रही थी। जिसके चलते कल इन पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जायेगी। क्षेत्र में अवैध उत्खन्न करने नहीं दिया जायेगा। 
प्रदीप सर्राफ, चौकी प्रभारी पहरा
- अभी यह सूचना मिली थी कि मप्र से काफी बडी संख्या में अवैध बालू लदे ट्रक निकलने वाले है। जिस पर काफी बडी संख्या में ट्रक मिले है जिन पर सीज करने की कार्यवाही की जा रही है और कई ट्रकों पर नम्बर भी मिटाये गये थे जिन पर भी कार्यवाही की जा रही है। 
भरत पाल, अपर पुलिस अधीक्षक बांदा